बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद के पुनर्गठित समितियों के अध्यक्ष के साथ सभापति ने की बैठक - बिहार विधान परिषद् के सभापति

बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने सोमवार को पुनर्गठित समिति अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में समिति के अध्यक्षों द्वारा समिति को सुचारू रूप से चलाने हेतु विचार विमर्श किया गया. सभी समिति अध्यक्षों ने सभापति को यह आश्‍वस्‍त किया कि समिति के कार्यों में तेजी लाएंगे.

सभापति ने की बैठक
सभापति ने की बैठक

By

Published : Dec 5, 2022, 10:48 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Chairman of Bihar Legislative Council) ने सोमवार को पुनर्गठित समिति अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में समिति के अध्यक्षों द्वारा समिति को सुचारू रूप से चलाने हेतु विचार विमर्श किया गया. सभी समिति अध्यक्षों ने सभापति को यह आश्‍वस्‍त किया कि समिति के कार्यों में तेजी लाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः विधान परिषद के नए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने ग्रहण किया पदभार, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


समितियों का पुनर्गठनः सभी नव निर्वाचित समिति के अध्‍यक्षों ने निवेदन समिति के अध्यक्ष रहे केदारनाथ पाण्डेय की कमी महसूस की. उनके असमय निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया. बैठक में उप सभापति प्रो. (डॉ) राम चंद्र पूर्वे, कार्यकारी सचिव विनोद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पिछले दिनों 15 स्थाई और 17 अस्थाई समितियों का पुनर्गठन किया था. सोमवार को सभी की बैठक बुलाई गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः सीपीआई MLC केदारनाथ पांडे का निधन, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गयेः सीतामढ़ी के रहने वाले देवेश चंद्र ठाकुर महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सभापति बने हैं. उन्होंने अवधेश नारायण सिंह की जगह निर्विरोध सभापति चुना गयी. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधान परिषद में आए हैं. वह सीएम नीतीश कुमार के काफी नजदीकी माने जाते हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अवधेश नारायण सिंह ने कार्यकारी सभापति के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details