पटना:पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेवा संस्थान के द्वारा स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस स्वाभिमान महासम्मेलन में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया. ब्राह्मण महासम्मेलन में उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.
इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव: इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग उन्हें समर्थन देंगे, इसका उन्हें विश्वास है. सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि पार्टी की तरफ से उन्हें हरी झंडी भी मिल गई है. कहा कि बस लोगों को बताना था जिसका ऐलान कर दिया. इस सम्मेलन में बिहार के कोने-कोने से ब्राहम्णों ने हिस्सा लिया.
सभापति का भाजपा पर हमला:वहीं बीजेपी के द्वारा राजस्थान में ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की, लेकिन हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहल जरूर की है, लेकिन भाजपा वालों ने ब्राह्मण को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है बल्कि ब्राह्मणों ने मिलकर भाजपा की सरकार बनायी है. अब ब्राह्मण भी एकजुट हो गए हैं .ब्राह्मण की एकता को राजनीतिक दल भी समझ रहे हैं.