पटना:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है. बिहार बीजेपी प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है.
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित - Devendra Fadnavis
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना टेस्ट कराया था. इस पर शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस पर देवेंद्र फडणवीस आइसोलेशन में चले गए हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी हैं.
'मंगल पाण्डेय की तबियत भी ठीक नहीं'
बिहार बीजेपी के दो बड़े नाम राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की तबियत भी ठीक नहीं है.