नई दिल्ली: बिहार विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए जा सकते हैं. अगले सप्ताह औपचारिक तौर से ऐलान हो जाएगा. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर काम करेंगे. फडणवीस विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय रहेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कोर कमेटी की बैठक में शिकरत की थी. फिलहाल फडणवीस महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं. उनकी पहचान बीजेपी के तेज तर्रार नेता के रूप में होती है. इसके अलावे चुनावी रणनीति बेहतर तरीके से बनाने में माहिर माने जाते हैं. फडणवीस का बतौर मुख्यमंत्री कार्यकाल काफी सफल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की प्रबल संभावना है. चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना काल में ही चुनाव होंगे. चुनाव की तारीखों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. वहीं इसके बाद इससे सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं.