पटना:सोमवार को बिहारविधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी के तीनों उम्मीदवार कारी सोहैब (Qari Sohaib), अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने अपना नामांकन (RJD candidates files nomination) किया. अपने चुनावी हलफनामे में तीनों ने जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक अशोक पांडे के पास सबसे ज्यादा 3.10 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. वहीं मुन्नी देवी के पास 23.40 लाख रुपए की संपत्ति है. जबकि कारी सोहैब के पास 27.17 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन
मुन्नी देवी के पास एक किलो चांदी:आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी 50 वर्षीय मुन्नी देवी आय कर नहीं भरती हैंं. अपने शपथ पत्र में मुन्नी देवी ने अपनी कुल चल संपत्ति करीब 8.40 लाख रुपये की दिखाई है. इनके पास एक किलोग्राम चांदी और साढ़े सात लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना है. नगद के रूप में केवल 35 हजार रुपये है, जबकि इनके पति अवधेश कुमार के पास भी 50 ग्राम सोना है. मुन्नी देवी के पास कुल 15 लाख रुपये बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास अलीपुर बिहटा में 6.25 डिसमिल कृषि भूमि है. यह जमीन स्व अर्जित है. अभी इस जमीन का बाजार मूल्य दस लाख रुपये है. गैर कृषि भूमि या वाणिज्य उपयोग की भूमि नहीं है. अलीपुर बिहटा में तीन डिसमिल आवासीय जमीन है. इस जमीन का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है. मुन्नी ने अपना पेशा व्यवसाय और कृषि दर्शाया है. उनकी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास की है, जबकि उनके पति अवधेश रजक की सरकारी नौकरी है. अवधेश रजक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयकर विवरणी में 3,22, 560 रुपये आय बताया है.
करोड़पति हैं आरजेडी कैंडिडेट अशोक पांडेय:आरजेडी प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय के पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि 33.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है. अशोक पांडे के पास 2.77 करोड़ से अधिक बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास कुल 3.10 करोड़ से अधिक चल-अचल संपत्ति है. इन्होंने 7.35 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न प्रकार की देनदारियां भी दर्शाई हैं. जानकारी के अनुसार अशोक पांडे का फार्मिंग, कृषि संपत्ति, बिजनेस ओर रेंट का व्यवसाय है. इन्होंने काशी विद्यापीठ से इतिहास से एमए किया है. 2020-21 की आयकर विवरणी में इन्होंने 434970 रुपये आय के रूप में दर्शाएं हैं. इनके पास सोनबरसा, नियाजीपुर और बलिया में काफी जमीन है.