बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बियाडा की वेबसाइट पर अब भूखंडों की मिलेगी स्पष्ट जानकारी, BIA ने दिया धन्यवाद

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि भू-खंडों की स्पष्ट सूचना नहीं होने से निवेशकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था.

patna
patna

By

Published : Sep 6, 2020, 10:42 AM IST

पटनाः बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बियाडा को धन्यवाद दिया है. एसोसिएशन ने बियाडा को राज्य में औद्योगिक विकास से संबंधित और उद्यमियों की समस्या के निराकरण के लिए सुझाव दिया था. जिस पर बियाडा ने त्वरित कार्रवाई की है.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि बियाडा अपने खाली भू-खंडों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है. लेकिन उसमें स्पष्ट जानकारी नहीं होती थी. जिस वजह से कई बार निवेशकों को भू-खंड आवंटित हो जाने के बाद पता चलता था कि उस पर विवाद है. इससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता था.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान

वेबसाइट पर पूरी जानकारी
रामलाल खेतान ने बताया कि हमने सभी भू-खंडों की स्पष्ट सूचना बियाडा को अपने वेबसाइट पर अपलोड करने का सुझाव दिया. जिसमें विवादित भू-खंड भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से निवेशकों को भू-खंड के बारे में पूरी जानकारी होगी और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा.

बढ़ेगा उद्योगों का आत्मविश्वास
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बियाडा ने हमारे सुझाव को माना है और उसके अनुरूप सूचना को वेबसाइट पर देने का निर्णय लिया है. इसके लिए हम बियाडा को धन्यवाद देते हैं. रामलाल खेतान ने यह भी कहा कि अगर सरकार और उनकी एजेंसियों ने व्यवहारिक समस्या के समाधान में तत्परता दिखाई तो राज्य में उद्योगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसका लाभ राज्य के औद्योगिकरण में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details