पटना: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. बिहार में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बात करें राजधानी की तो पटना अभी भी रेड जोन में बरकरार है. बावजूद जनजीवन पटरी पर लौटने लगी है. पटना के सड़कों पर पुलिस का पहरा भी अब पहले की तरह नहीं हो रहा है.
संक्रमण के खतरे के बावजूद पटना में जनजीवन हो रहा सामान्य, जिला प्रशासन दे रहा रियायत - corona update bihar
पटना रेड जोन में है बावजूद इसके आम जनजीवन सामान्य होने की तरफ है. तमाम निजी और सरकारी दफ्तर खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. सप्ताह में 3 दिन मोटर वाहन शोरूम खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं.
प्रशासन ने आम लोगों को दी राहत
गौरतलब है कि पटना रेड जोन में है बावजूद इसके आम जनजीवन सामान्य होने की तरफ है. तमाम निजी और सरकारी दफ्तर खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. सप्ताह में 3 दिन मोटर वाहन शोरूम खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं. पुलिस प्रशासन की सख्ती भी अब पहले की तरह नहीं है.
व्यवसायिक गतिविधियां हुई शुरू
बता दें कि सोमवार को हुए पीएम मोदी के साथ हुए बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने की बात कही थी. सीएम ने बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर संक्रमण का खतरा बढ़ने की बात कही थी.प्रवासी मजदूर लगातार बाहर से आ रहे हैं और कोरोना संक्रमितो की संख्या भी लगातार बढ़ ही रही है. इन सब के बीच राजधानी पटना में जनजीवन पटरी पर लौटने लगी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि संक्रमण के खतरे को जानते हुए भी जानबूझकर कोरोना को आमंत्रण दिया जा रहा है.