बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना महामारी के बावजूद इन हस्तियों को मिला अवार्ड - डॉक्टर शांति राय

कोरोना महामारी के बावजूद इस साल कई हस्तियों को अवार्ड मिला है. महान गणितज्ञ स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह को साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

celebrities received awards
celebrities received awards

By

Published : Dec 27, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 5:33 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में ऐसे तो कई तरह की गतिविधियों पर रोक रहा या फिर असर पड़ा है. इसके बावजूद बिहार की हस्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और अवार्ड भी जीता है. कई हस्तियों को राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए देश के बड़े अवार्ड से भी नवाजा गया.

देश के प्रमुख हस्तियों में इन लोगों को मिला अवार्ड और सम्मान

  • 7 जनवरी 2020 स्वीटी कुमारी: पटना जिले के बाढ़ तहसील की रहने वाली स्वीटी को रग्बी इंटरनेशनल अवार्ड मिला. स्वीटी को पब्लिक वोटिंग के आधार पर विश्व की 10 युवा रग्बी प्लेयर के रूप में महिलाओं की रग्बी वेबसाइट स्क्रब क्वीन्स ने चयन किया. 19 वर्षीय स्वीटी का 2019 में अच्छे खेल के लिए चयन किया गया है. स्वीटी को इंडिया में स्कोरिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. स्वीटी को एशिया रग्बी रीजनल एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड रग्बी और बेस्ट स्कोरर अवार्ड भुनेश्वर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से दो हजार अट्ठारह के लिए भी चयन किया गया था. पिछले साल यह अवार्ड दिया गया. जकार्ता में 2019 में आयोजित एशिया रग्बी चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य भी रही हैं. स्वीटी का सपना भारत की तरफ से विश्व चैंपियनशिप ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रजेंट करने का है
  • 25 जनवरी, 2020 जॉर्ज फर्नांडिस:भारतीय राजनीति बड़े समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को पदम विभूषण अवार्ड से नवाजा गया. जॉर्ज फर्नांडिस बिहार में एनडीए सरकार के फाउंडर माने जाते हैं. केंद्र में भी एनडीए सरकार के संयोजक रहे. जदयू की स्थापना में अहम भूमिका रही. बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा से 1977 में पहली बार जीते और 5 बार लगातार जीतते रहे. नालंदा से भी उन्होंने लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया.
  • 25 जनवरी 2020, वशिष्ठ नारायण सिंह: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने अल्बर्ट आइंस्टीन के रिलेटिविटी थ्योरी को भी चैलेंज किया था. पिछले साल 14 नवंबर को उनका निधन हो गया. लंबे समय से सिजोफ्रेनिया से जूझ रहे थे. बिहार में कोईलवर में बन रहे छह लेन का पुल उन्हीं के नाम पर रखा जा रहा है.
  • 25 जनवरी 2020 शांति राय:डॉक्टर शांति राय प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ हैं और इन्हें पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया है. पीएमसीएच से इन्होंने 1962 में मेडिकल की पढ़ाई की और पीएमसीएच में लंबे समय तक महिलाओं और मातृत्व डिपार्टमेंट की हेड भी रही. डॉक्टर शांति राय पहले भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड कई बार प्राप्त कर चुकी हैं.
    देखें रिपोर्ट
  • 25 जनवरी 2020 रामजी सिंह:मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले प्रोसेसर रामजी सिंह को पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया. रामजी सिंह का जन्म 1927 में हुआ. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे और अभी राजस्थान के जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय में वीसी हैं. गांधीवादी के तौर पर जाना जाता है. 60 से अधिक किताब इन्होंने इंग्लिश और हिंदी में लिखे हैं. 1977 में लोकसभा चुनाव में भागवत झा आजाद को 186000 वोट से इन्होंने हराकर चुनाव जीता था.
  • 25 जनवरी 2020, श्याम सुंदर शर्मा: उत्तर प्रदेश के गोवर्धन गांव से आने वाले श्याम शर्मा का 1941 में जन्म हुआ था और लंबे समय तक बिहार में रहे. आर्ट्स एंड क्राफ्ट कॉलेज पटना में प्रिंसिपल भी रहे. 1998 में नेशनल ललित कला अकैडमी अवार्ड मिला. बिहार सरकार ने अबुल कलाम शिक्षा सामान 2012 में दिया. श्याम सुंदर शर्मा का पेंटिंग एग्जीबिशन कई देशों में लगा. जिसमें नीदरलैंड, फिनलैंड, सर्बिया और यूएसए शामिल है. श्याम सुंदर शर्मा को कई अंतरराष्ट्रीय पेंटिंगएग्जिबिशन में अवार्ड भी मिला दर्जनों किताब भी लिखी.
  • 25 जनवरी 2020 शांति जैन:डॉक्टर शांति जैन को पदम श्री अवार्ड प्राप्त हुआ. इनका जन्म 4 जुलाई 1946 में आरा में हुआ था. आरा कॉलेज के संस्कृत विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट पद से रिटायर हुए थे. शांति जैन को संगीत नाटक एकेडमी नेशनल अवार्ड 2009 में मिला था. मध्य प्रदेश की सरकार ने नेशनल देवी अहिल्या सम्मान 2008 में दिया. कई इंस्टिट्यूट में सदस्य भी रहीं. जिसमें ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, साहित्य सम्मेलन, हिंदी प्रगति समिति, माइनॉरिटी कमीशन, भाषा साहित्य परिषद. हिंदी साहित्य में फोक लिटरेचर में इनका विशेष योगदान है. बिहार गौरव एंथम उन्होंने लिखा है. पद्म अवार्ड इन्हें फोक लिटरेचर के लिए मिला है. पटना में लंबे समय से रह रही है.
  • 25 जनवरी 2020 विमल कुमार जैन: सामाजिक कार्यों के लिए इन्हें अवार्ड मिला. खासकर विकलांग को मदद पहुंचाने के कई काम किये. इंडिया डेवलपमेंट डिसेबिलिटी ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी के रूप में इन्होंने कई काम किए. हजारों पोलियो ग्रस्त की सर्जरी भी करवाई. बिहार के दधीची देहदान समिति के जनरल सेक्रेटरी रहे और दर्जनों सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे. विकलांगों के रिहैबिलिटेशन में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
  • 27 फरवरी 2020 केदार कैनन:सुपौल के केदार कैनन को 2020 का साहित्य अकादमी अवार्ड मिला. हिंदी पोएट्री अकाल में सरस को मैथिली में ट्रांसलेशन के लिए अवार्ड दिया गया. केदार कैनन जाने-माने कवि लेखक और मैथिली के ट्रांसलेटर हैं.
  • 13 अगस्त 2020 विभा कुमारी:सीबीआई इंस्पेक्टर विभा कुमारी मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन फॉर 2020 मेडल दिया गया. विभा कुमारी सीबीआई की 15 ऑफिसर में से एक हैं. जिनका इस अवार्ड के लिए चयन किया गया. फिलहाल एंटी करप्शन ब्रांच सीबीआई पटना कार्यालय में पोस्टेड हैं.
  • 13 अगस्त 2020 राकेश रंजन:सीबीआई के एक और अधिकारी राकेश रंजन जो अभी बेंगलुरु में एंटी करप्शन ब्रांच में पोस्टेड हैं, उन्हें भी यह अवार्ड दिया गया. 15 अधिकारियों में यह भी एक हैं. राकेश रंजन ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता योगेश गोंडा के मौत मामले की जांच की थी.
  • 27 नवंबर 2020 गोदावरी दत्ता:पदम श्री गोदावरी दत्ता को कलावर्त सम्मान मध्य प्रदेश सरकार ने दिया. कलावर्त सम्मान देशभर के प्रसिद्ध कलाकार को दिया जाता है. उनकी प्रमुख भूमिका है मिथिला पेंटिंग को घर-घर तक पहुंचाने में.
  • 27 नवंबर 2020 अशोक सिन्हा:उज्जैन की फेमस संस्था कलावर्त न्यास ने अशोक सिन्हा को कलावर्त 2020 अवार्ड प्रदान किया. मध्यप्रदेश का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार है. अशोक सिन्हा ने दर्जनों किताब बिहार के फोक आर्ट को लेकर लिखा है.
  • 27 नवंबर 2020 रिचा कुमारी:रिचा कुमारी पटना की रहने वाली हैं और मिसेस एशिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जितने में कामयाब रही हैं. मिसेज इंडिया 2020 सौंदर्य प्रतियोगिता में यह अवार्ड जीती हैं. दिल्ली में हुए ग्रैंड फाइनल में जयपुर और मुंबई की गर्ल्स को हराया. 352 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था. रिचा अब इंडिया और एशिया में मिसेज यूनिवर्स 2020 के लिए प्रतिनिधित्व करेंगी.
  • 25 जनवरी 2020 सुजय गुहा (सुजॉय गुहा):प्रोफेसर सुजय कुमार गुहा को पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया. साल 1940 में पटना में जन्मे गुहा ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक और फिर एमटेक भी किया है. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सेंटर की उन्होंने स्थापना की. गुहा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री भी ली. साल 2003 में आईआईटी खड़गपुर में प्रोफेसर भी रहे. गुहा का रीप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड टेक्नोलॉजी फॉर रूरल हेल्थ केयर के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण योगदान है.

    कोरोना महामारी के बावजूद बिहार की प्रतिभाओं ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और उसके लिए उन्हें अवार्ड और सम्मान भी मिला है.
Last Updated : Dec 27, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details