पटनाःनिजी बैंकों में सरकारी पैसा रखने को लेकर रिजर्व बैंक ने राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र भेजा है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने अपने पत्र में सलाह दी है कि राज्य सरकार वित्तीय स्थिरिता के लिए प्राइवेट बैंकों से पैसा निकाल सरकारी बैंकों में जमा ना करे. एनएस विश्वनाथन ने हाल ही में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्य सचिव को यह सलाह दी है.
डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि प्राइवेट बैंकों में जमा राशि की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं. जिसके बाद कई राज्यों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्राइवेट बैंकों में राशि रखने पर रोक लगा दी है. डिप्टी गवर्नर की सलाह है कि राज्य सरकार ऐसा ना करे. बैंकों में जमा राशि को लेकर जो संशय पैदा किए गए हैं वो सत्य से परे है.