बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RBI के डिप्टी गवर्नर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दी सलाह, प्राइवेट बैंकों से ना निकालें पैसा - private banks

कई राज्यों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्राइवेट बैंकों में राशि रखने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने पत्र लिख कर चिंता जाहिर की है. उन्होंने आगाह करते हुए कहा है कि निजी बैंको से पैसे निकालने के प्रयास करने से बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

patna
मुख्य सचिव दीपक कुमार

By

Published : Jun 18, 2020, 10:15 PM IST

पटनाःनिजी बैंकों में सरकारी पैसा रखने को लेकर रिजर्व बैंक ने राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र भेजा है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने अपने पत्र में सलाह दी है कि राज्य सरकार वित्तीय स्थिरिता के लिए प्राइवेट बैंकों से पैसा निकाल सरकारी बैंकों में जमा ना करे. एनएस विश्वनाथन ने हाल ही में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्य सचिव को यह सलाह दी है.

डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि प्राइवेट बैंकों में जमा राशि की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं. जिसके बाद कई राज्यों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्राइवेट बैंकों में राशि रखने पर रोक लगा दी है. डिप्टी गवर्नर की सलाह है कि राज्य सरकार ऐसा ना करे. बैंकों में जमा राशि को लेकर जो संशय पैदा किए गए हैं वो सत्य से परे है.

सचिवालय

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिया निर्देश

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के मुताबिक रिजर्व बैंक ने ऐसे प्रबंध किए हैं कि प्राइवेट या सरकारी बैंकिंग सेवा की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं आ सकता. ऐसे प्रयास करने से बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. आरबीआई डिप्टी गवर्नर के पत्र के बाद मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं. जिसमें आरबीआई के आदेश का पालन करने की बात कही है. उन्होंने निर्देश जारी कर कहा है कि सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंकों में भी सरकारी फंड जमा रहने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details