बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उप विकास आयुक्त ने नौबतपुर के मतदान केंद्र का लिया जायजा, EVM में खराबी के कारण देर से शुरू हुई वोटिंग - उप विकास आयुक्त रिची पांडेय

पटना के नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. नौबतपुर प्रखंड के नवडीहा पंचायत के बूथ संख्या- 13 पर तीन घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. वहीं, जिला उप विकास आयुक्त केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

gjm
jm

By

Published : Oct 8, 2021, 2:28 PM IST

पटना:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. वहीं, पटना के नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू है. जहां उप विकास आयुक्त नौबतपुर प्रखंड स्थित मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: पटना के नौबतपुर में बनाया गया है आदर्श बूथ केंद्र

पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण का मतदान नौबतपुर के 19 और विक्रम प्रखंड के 16 पंचायत के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. वहीं, पटना जिला उप विकास आयुक्त रिची पांडेय अधिकारियों के साथ नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड में चल रहे हैं चुनाव का जायजा लिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:मतदान पर बिहार निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, पटना कंट्रोल रूम से की जा रही है निगरानी

नौबतपुर प्रखंड के नवडीहा पंचायत के बूथ संख्या-13 पर तीन घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. जिसकी वजह से काफी संख्या में मतदाता सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े देखे गए. हालांकि सुबह में नवरात्रि की पूजा होने के कारण कई केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ काफी कम थी. लेकिन दोपहर के 12 बजे के बाद से सभी केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जाने लगी. जहां केंद्र पर सभी जांच प्रक्रिया के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि नौबतपुर प्रखंड के कुल 19 पंचायत में कुल 247 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस प्रखंड में कुल 1,785 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार बताई गई है. वोट देने पहुंची महिला मतदाताओं ने कहा कि जो पंचायत का विकास करेगा, उसी को वोट दिया जाएगा.

विक्रम प्रखंड के अराप पंचायत के बूथ संख्या- 65, 71 ,72 ,73 पर लगभग दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. विक्रम प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार के आसपास है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,445 है. हालांकि कई केंद्रों पर 10 से 15 मिनट देर से भी मतदान शुरू हुआ. फिलहाल सभी केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

'प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके जारी है. नौबतपुर प्रखण्ड के कुछ केंद्रों पर शिकायत मिली थी कि ईवीएम में खराबी आ गई है. जहां टीम भेजकर बदलाव करा दिया गया है. जिसके बाद मतदान पुन: शुरू हो चुका है. नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में स्थानीय अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं.'-रिची पांडेय, उप विकास आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details