बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: गले में पट्टा डाल के RSS वाले करते हैं गुण्डागर्दी- तेजस्वी यादव - etv news

बिहार की सियासत (Bihar Politics) में आजकल बयानों के तीर खूब चलाए जा रहे हैं. खासकर राजद के नेता और मंत्री अपने विवादित बयान से बिहार की राजनीति को गरमाए हुए हैं. बीजेपी और राजद के बीच आरोप प्रत्यारोप का तो पुराना इतिहास रहा है. इसी क्रम में अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरएसएस पर करारा हमाल बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RSS पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RSS पर साधा निशाना

By

Published : Feb 1, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 8:08 AM IST

तेजस्वी यादव ने RSS पर बोला हमला

पटना:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक पर निशाना साधते हुए कहा कि गले में पट्टा डाल के आरएसएस वाले गुण्डागर्दी करते हैं. हमारी भगवान राम में निष्ठा है. लोग जो भगवान राम के बारे में, हिंदू धर्म के बारे में, भगवान कृष्ण के बारे में हम लोगों को ज्ञान देते हैं, धर्म चंद लोगों के लिए नहीं है. हमारी धर्म में निष्ठा है. अगर वह सर्टिफिकेट बाटेंगे तो हमको उस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

ये भी पढे़ं-Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले'

'जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने जितना हिंदू धर्म को बदनाम किया है, उससे ज्यादा किसी और ने बदनाम नहीं किया है. कुछ लोगों को गले में पट्टा दे दिया जाता है, कुछ गुंडों को. और वह गुंडागर्दी करते हैं. यह धर्म को धर्म से लड़ाते हैं. यही काम करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे बच्चों को हिंदी और संस्कृत पढ़ने की बात कहते हैं. अच्छी बात है पढ़िए. लेकिन जो लोग हम लोग को यह बातें कहते हैं, उनके बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं, कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं. वो गलत है.'- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

तेजस्वी यादव ने RSS पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने RSS पर साधा निशाना :यह बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार यानी 1 फरवरी को राजधानी के ज्ञान भवन में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में कही. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, भूमि व राजस्व विभाग के मंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता के अलावा राजद के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

'जगदेव बाबू ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी' :तेजस्वी यादव ने कहा किजगदेव बाबू की कुर्बानी का संदेश न सिर्फ बिहार बल्कि भारतवर्ष के लिए है. जिन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी. जो संघर्ष और आन्दोलन किया वो हम सभी के लिए सामाजिक न्याय की धारा तथा संघर्षाें के माध्यम से उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प को और मजबूती देता है. मैंने उनके संघर्ष और कुर्बानी को अपने पिता जी के द्वारा बताये जाने पर जो सुना है, उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं.

'जगदेव बाबू की विचारधारा बढ़ाने की जरूरत' :आगे कहा कि और उनके विचारधारा के साथ सभी को जुड़ने की आवश्यकता है. क्योंकि यही सार्थक समय है. महागठबंधन सरकार बनने के बाद हम सभी ने संकल्प लिया है कि जिस तरह से संविधान विरोधी और नफरत फैलाने वाली शक्तियों को बिहार में सत्ता से बेदखल किया है, उसी तरह से एकजुटता बनाए रखकर केन्द्र से भी बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे.


'महागठबंधन सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है' :उन्होंने कहा किमहागठबंधन सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. एक खास सोच के लोग मीडिया में वहीं दिखा रहे हैं जो उन्हें दिखाने के लिए दिया जा रहा है. और हमें जो पाठ पढ़ा रहे हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि वर्ण व्यवस्था किसने बनायी. चंद लोग अपने हित में स्वयं को श्रेष्ठ और दूसरे को निम्न कहते हैं. जबकि संविधान में सभी को बराबरी का दर्जा मिला हुआ है. सभी का सम्मान बराबर है और सभी वर्ण और वर्ग को समानुपातिक प्रतिनिधितव संविधान में निहित है. जिस पर हमलोग अमल कर रहे हैं.

'BJP मानवता विरोधी है' : तेजस्वी यादव मे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मानवता और इंसानियत विरोधी कार्यों को कर रही है, जो दिख रहा है. जगदेव बाबू ने जो नारा दिया था उसी बात को आलोक जी ने दोहराया है. लेकिन किस तरह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, लेकिन मैं स्पष्ट कर देता हूं कि आलोक जी को मेरे रहते कोई छू भी नहीं सकता. क्योंकि विचारों की लड़ाई के माध्यम से हीं सत्ता में भागीदारी और हिस्सेदारी मिल सकती है. जातिगत जनगणना 1931 के बाद पहली बार बिहार से शुरू हुआ है. जो ऐतिहासिक कदम है.



'जगदेव बाबू के बातों पर सचमुच में अमल करना शुरू कर दें तो हम उनके विचारों और सपनों के अनुरूप समाज का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि जब तक खेत सूखा रहेगा, इंसान भूखा रहेगा और जब तक इंसान भूखा रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा.'- जगदानन्द सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

'सौ में नब्बे शोषित हैं' :कार्यक्रम में मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि'सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है. वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा. जगदेब बाबू के जन्म शताब्दी का कार्यक्रम हो रहा है. इसलिए उनके संदेश और सन्दर्भ को समझना आवश्यक है. आज जब हम उनकी नारों पर बात करते हैं तो कुछ लोगों को मिर्ची लगती है. लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि आज हमारे लोग जगे हुए हैं और उनको उनके अधिकार और भागीदारी से कोई भी वंचित नहीं कर सकता है. जगदेव बाबू ने कहा था कि पहली पीढ़ी के लोग संघर्ष के दौरान मारे जायेंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेंगे लेकिन तीसरी पीढ़ी राज करेगी.

'जगदेव बाबू के विचारों के खिलाफ बोलने वाले लोग नागपुर में बैठे हुए हैं. पहले जिस तरह से डराकर और गोली के सहारे सत्ता ली गई उसके बाद नोट को माध्यम बनाया गया. लेकिन अब बैलेट की शक्ति को हम सभी जान और पहचान गये हैं और इसके माध्यम से हम अपने वोट का इस्तेमाल करके सत्ता में भागीदारी को मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. प्रजातंत्र और डेमोक्रेसी पर लगातार हमला हो रहा है. मोहन भागवत ने 2015 में आरक्षण पर हमला बोला तो लालू जी ने समय पर हम सभी को जगाया और बैलेट के सहारे 2015 में महागठबंधन की सरकार बनी. हम अपने संघर्ष और विचारों के माध्यम से जगदेव बाबू के बातों को मजबूती के साथ आगे बढ़ायेंगे.'- आलोक मेहता, मंत्री

Last Updated : Feb 2, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details