बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने संभाला पर्यटन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार, बोले- 'टूरिज्म को टॉप 10 में लाना टारगेट' - etv bharat news

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के पास एक और विभाग आ गया है. सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद पर्यटन विभाग के मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग का मंत्री बनाया गया. वहीं तेजस्वी ने पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है. पढ़ें.

Deputy CM Tejashwi Yadav takes additional charge
Deputy CM Tejashwi Yadav takes additional charge

By

Published : Oct 6, 2022, 5:50 PM IST

पटना:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पर्यटन विभाग के मंत्री के रूप में अपना अतिरिक्त प्रभार (additional charge of tourism department) संभाल लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को बिहार के लिए आकर्षित करना है क्योंकि बिहार मोक्ष और ज्ञान की धरती है.

पढ़ें- सुधाकर सिंह का इस्तीफा मंजूर, कुमार सर्वजीत को मिला कृषि मंत्री का प्रभार

तेजस्वी यादव को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार: तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मुझे पर्यटन विभाग के मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया है. हम सभी की चाहत है कि बिहार में टूरिज्म में ज्यादा से ज्यादा बढ़े. बिहार, माता सीता की धरती से लेकर चाणक्य, महावीर, अशोक के अलावा कई राजा महाराजा की धरती है. टूरिज्म के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारा फोकस रहेगा. तेजस्वी का स्वागत विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने किया. इस मौके पर अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

"लोकतंत्र की जननी वैशाली से लेकर नालंदा के विश्वविद्यालय तक हम फोकस करेंगे. बिहार की वैसी जगहें जिसको दुनिया नहीं जानती है को प्रमोट किया जाएगा. टूरिज्म के मामले में टॉप टेन में आने का हमारा टारगेट होगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग की जिम्मेदारी: दरअसल सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद पर्यटन विभाग के मंत्री रहे कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग का मंत्री बनाया गया है. कृषि विभाग के मंत्री सुधाकर सिंह ने चंद रोज पहले इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की गई है. ऐसे में तेजस्वी यादव के पास एक और विभाग आ गया है.

सुधाकर सिंह का इस्तीफा :आरजेडी कोटे सेकृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सौंपा. जिसके बाद सीएम ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) को अपनी अनुशंसा भेज दी है. सुधाकर सिंह अब राज्य मंत्री परिषद् के सदस्य नहीं रहे. उनकी जगह अब पयर्टन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग आवंटित किया गया है, जबकि पयर्टन विभाग का अतिरिक्त प्रभार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details