बिहार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव नई दिल्ली/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री औरपथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार की कई योजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया. तेजस्वी यादव ने दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण और जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया है. नितिन गडकरी के साथ हुई मुलाकात में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ केंद्र और राज्य के अधिकारी अभियंता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Education Department Vs Governor: 'दलित होने के कारण राज्यपाल का हो रहा अपमान' सम्राट चौधरी के बयान पर JDU का पलटवार
''आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई. बैठक में बक्सर से भागलपुर तक Expressway, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की तथा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूँट- सहरसा- पूर्णिया NH, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श हुआ.''-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी यादव की नितिन गडकरी से मुलाकात: तेजस्वी यादव ने हाजीपुर छपरा पथ, हाजीपुर मुजफ्फरपुर पथ में मुजफ्फरपुर बाईपास, महेश कूट सहरसा मधेपुरा पूर्णिया पथ, पटना गया डोभी पथ, वीरपुर उदाकिशनगंज बिहपुर पथ का निर्माण शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया. इनका निर्माण वर्षों से चल रहा है. पटना गया डोभी की मॉनिटरिंग हाई कोर्ट कर रही है. उसके बावजूद बार-बार लक्ष्य को बढ़ाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसे शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया है.
बिहार में एक्सप्रेस वे की डिमांड: इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को भी शुरू करने का अनुरोध तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री से किया है. जिसमें दानापुर बिहटा एलिवेटेड पथ शामिल है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि इसी महीने इसकी निविदा को निष्पादित कर लिया जाएगा. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पटना में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन नए पुल के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
एक्सप्रेस वे के लिए भू अर्जन: तेजस्वी यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक विस्तार करने का मामला भी उठाया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति दी है और पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और रक्सौल दिघवारा हल्दिया के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर भू अर्जन कार्य करवाने का अनुरोध भी तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री से किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूप से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया.
अन्य परियोजनाओं पर जमीन अधिग्रहण का पेंच : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव पहले भी केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख चुके हैं. इस बार खुद जाकर उन्होंने मुलाकात की है. लंबित केंद्रीय परियोजनाओं के पूरा करने का अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले भी कहते रहे हैं कि जो भी योजना है उसे लेकर आईए उसकी अनुमति देंगे. लेकिन बिहार में केंद्र की बड़ी योजनाओं में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा हुआ है. अब देखना है तेजस्वी और नितिन गडकरी की मुलाकात के बाद कई सालों से लटकी परियोजनाओं को कितनी गति मिलती है.