पटना:बिहार के आईटी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Israel Mansouri Entry Into Vishnupad Temple) के विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करने के मामले (Vishnupad Temple Controversy) पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन अपने मंत्री का बचाव करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या? ऐसी बातों का कोई मतलब ही नहीं है.
पढ़ें- विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदू मंत्री के प्रवेश पर BJP ने CM नीतीश से पूछा सवाल.. क्या मक्का में करेंगे प्रवेश
तेजस्वी यादव ने किया अपने मंत्री का बचाव:विष्णुपद मंदिर में मोहम्मद इसराइल मंसूरी के प्रवेश को लेकर बीजेपी हमलावर है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तो तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप तक लगा दिए हैं, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम ने ज्यादा कुछ भी कहने से परहेज किया और बहुत ही कम शब्दों में अपनी बात रखी. तेजस्वी यादव गर्दनीबाग में बन रहे फ्लैटों का दौरा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
"बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है. ऐसी झूठी पार्टी की कौन बात सुनेगा. ऐसी बातों का कोई मतलब ही नहीं है."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
बोले अशोक चौधरी- 'इसराइल मंसूरी का मंदिर जाना कौन सी बड़ी बात है':तेजस्वी यादव के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ( Ashok Chaudhary On Minister Israel Mansouri) भी मौजूद रहे. उन्होंने विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदू मंत्री के प्रवेश को लेकर कहा कि इसराइल मंसूरी वहां के प्रभारी मंत्री हैं. वो मुख्यमंत्री के साथ चले गए. यह कौन सा बड़ा बात है.
यह कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा यह बीजेपी का खेल है. हम लोग तो मंदिर और मजार दोनों स्थानों पर जाते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हो सकता है कि मंदिर के नियम की इसराइल मंसूरी को जानकारी नहीं होगी.-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
पढ़ें- विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर बवाल.. गंगा जल से धोया गया गर्भगृह
मंत्रियों के लिए बन रहे हाईटेक आवास:गर्दनीबाग में करीब 60 करोड़ की लागत से मंत्रियों के आवास को हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है. कुल 20 बंगले का निर्माण किया जा रहा है. यह बंगले भूकंप रोधी सोलर सिस्टम एडवांस सीवरेज सिस्टम सहित कई खूबियों से युक्त होंगे.
क्या है पूरा मामला?:आपको बता दें कि गया में आगामी 9 सितंबर से 25 सितंबर तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गया पहुंचे थे. जहां पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी गर्भगृह में मौजूद थे. गयाजी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर 'अहिंदू प्रवेश वर्जित' लिखा हुआ है. इसके बावजूद मंत्री अंदर चले गए. जिस पर अब बवाल शुरू हो गया है.