पटना:बिहार में महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट (Education Minister Chandrashekhar ) कर 'शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार' का स्लोगन क्या लिखा, एक बार फिर महागठबंधन में हलचल मच गई. इस बार आरजेडी कोटे से बने शिक्षा मंत्री के इस ट्वीट का जवाब देने आए पूर्व मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार. उन्होंने शिक्षा विभाग को लेकर ताबड़तोड़ तीन ट्वीट कर लालू और राबड़ी के कार्यकाल और नीतीश कुमार के शासनकाल की तुलना की और उन्हीं के अंदाज में जवाब दे दिया. अपने ट्वीट में लिखा 'शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार'.
ये भी पढ़ें- JDU counter tweet: शिक्षा मंत्री के 'तेजस्वी बिहार' के ट्वीट पर JDU का हमला, नीरज कुमार ने नीतीश के लिए किया ये ट्वीट
नीरज कुमार के ट्वीट पर बोले तेजस्वी: इस मुद्दे पर जब मीडिया कर्मियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर पर लोग अपनी राय रखते हैं अगर कोई कुछ लिखता है तो इसमें क्या बुराई है? उन्होंने यह बातें दीघा के पाटी पुल स्थित नगर निगम के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं. दरअसल, यह पूछने पर कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्वीट के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने 'शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार' किया है, इस पर तेजस्वी का कहना था कि इसमें क्या बुराई है? सरकार तो काम से होती है. ट्विटर पर लोग अपनी राय को रखते हैं.