अमित शाह के बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें बिहार नहीं बल्कि जलते मणिपुर को बुझाने के लिए जाना चाहिए. निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे हैं, बिहार के लिए वो थोड़े ही आ रहे हैं. उनके आने से बिहार को क्या फायदा है? बिहार के लिए उन्होंने क्या किया है?
ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा.. मिथिलांचल की 6 सीटों को साधने की तैयारी, जानें BJP का वर्क प्लान
''मणिपुर जल रहा है, उसके बारे में कुछ नहीं बोलते हैं, बिहार आ रहे हैं. अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे हैं. ऐसे ही लोग आते जाते रहते हैं. लेकिन यह बात तो हम जरूर कहेंगे कि उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. न तो विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज दिया'' - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
झंझारपुर में गरजेंगे अमित शाह : बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री 16 सितंबर को बिहार के मधुबनी में दौरा करेंगे. झंझारपुर में उनकी एक चुनावी जनसभा होगी. फिर वहां से अररिया जाएंगे और वहां पर एसएसबी के भवन का उद्घाटन करेंगे. पूरे 4 घंटे के कार्यक्रम में अमित शाह का दौरे का शेड्यूल बेहद ही टाइट है.
मिथिलांचल की सीट पर नजर : माना जा रहा है कि अमित शाह का इस दौरे से बीजेपी अपनी पार्टी को मिथिलांचल में भी मजबूत पकड़ बना लेगी. अमित शाह बिहार में मिशन बीजेपी पर 2019 से ही फोकस करके रखे हुए हैं. पिछली गलतियों से सीख लेकर बीजेपी उन्हें सुधारने की चरण बद्ध कोशिश कर रही है. इसी कोशिशों को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने बयानों से डैमेज करने का काम किया है.