पटना:पर्यटन विभाग की तरफ से नववर्ष की डायरी, वॉल कैलेंडर और डेस्क कैलेंडर का लोकार्पण किया गया है. कैलेंडर का लोकार्पण डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav ) ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यह सारी चीजें पर्यटकों के पास भी पहुंचे.
पढ़ें- Ashwini Choubey Cry: फूट-फूटकर रो पड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- 'मेरे भाई परशुराम ने कुर्बानी दी है'
बिहार पर्यटन विभाग का नववर्ष कैलेंडर जारी: तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे पर्यटन विभाग की जिम्मेवारी मिली है. हम लोगों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक बिहार में आएं. पर्यटन को लेकर बिहार में बड़ा स्कोप है. इसे सही तरीके से ऑर्गनाइज करें, योजना बनाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर को और डेवलप करें तो पर्यटकों बिहार आने की संभावनाएं और बढ़ जाएगी.
"हमें ब्रांडिंग करने की भी जरूरत है. बिहार में ऐसी ऐसी जगह है जिसे लोग नहीं जानते हैं. जब तक लोगों को यह पता नहीं होगा, तब तक वह आने के लिए इच्छुक नहीं होंगे. इसलिए ब्रांडिंग बहुत जरूरी है. भले ही हमारा लिमिटेड बजट है लेकिन हमारा विभाग इसे ध्यान में रखते हुए जो भी कदम उठाएगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'यह अच्छी बात है': शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उस ट्वीट को मैंने अभी नहीं देखा है. हालांकि तेजस्वी का यह भी कहना था कि ट्वीट ओपिनियन देने का माध्यम है. जरूरी नहीं है कि हर एक ट्वीट पर मैं रिएक्शन दूं, लेकिन यह अच्छी बात है कि शिक्षित है बिहार क्यों न हो? अगर उन्होंने (चंद्रशेखर) तेजस्वी शब्द का इस्तेमाल किया है तो वह केवल मैं ही नहीं हो सकता हूं. तेजस्वी के मायने आप सभी जानते हैं.
'बीजेपी के द्वारा सोची समझी साजिश': रामचरितमानस से जुड़े प्रश्न पर उनसे जब यह पूछा गया कि अभी तक आपका कोई बयान नहीं आया है? इस पर तेजस्वी का कहना था कि मेरी बात आप सब सुनते नहीं हैं. मैंने स्पष्ट कहा है देश का सबसे पवित्र किताब संविधान है. देश संविधान से चलता है और संविधान में हर किसी को कोई भी धर्म का सम्मान करना बताया गया है. यह एजेंडा नहीं है. मेरा सुझाव यह है कि अगर मुद्दे की बात की जाए तो वह बेहतर है. तेजस्वी का यह भी कहना था यह बीजेपी के द्वारा सोची समझी साजिश है.
'बिहार आकर हो बेहतर अनुभव':बिहार में आयोजित होने वाले जी-20 की बैठक की तैयारी को लेकर पर्यटन विभाग के सेक्रेटरी अभय सिंह ने बताया कि हम लोगों ने बिहार के कल्चर और हेरिटेज को दिखाते हुए एक फिल्म बनाई है. भारत सरकार को दिया है, जो भी हमारे डेलीगेट्स आएंगे उनके लिए भी हम लोगों ने पैकेज बनाकर रखा हुआ है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि जो भी यहां आए एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं.