बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल - तेजस्वी यादव का ट्वीट

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) मंगलवार को अचानक पटना में गरिबों के लिए बने रैन बसेरों में पहुंच गए. जहां उन्होंने अस्थायी आश्रय में रह रहे लोगों का हाल चाल पूछा. तेजस्वी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 21, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 11:45 AM IST

आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी

पटनाःदिसंबर का महीना कड़ाके की ठंड (Winter Season In Bihar) के लिए जाना जाता है और बिहार में इस समय ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बिहार की राजधानी पटना में गरीब और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा रैन बसेरों (Temporary Shelter For Poor In Patna) का इंतजाम किया गया है, जिसका उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवने मंगलवार देर रात निरक्षण किया. इन रैन बसेरों में पेयजल के साथ-साथ सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र और वाईफाई की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ेंःपछुआ हवा की गति बढ़ने से बिहार में दिखने लगा ठंड का असर, अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज

निजी कोष से बांटे कंबलःराजधानी पटना में बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थलों का तेजस्वी यादव ने जायजा लिया और वहां उपस्थित लोगों की अपेक्षाओं को जानने की कोशिश की. साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे लोगों को अपने निजी कोष से कंबल भी बांटे. इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

अपने ट्वीट में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा है-"कड़ाके की सर्दी हमारे गरीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं. कल देर रात रैन वहाँ उपस्थित लोगों की अपेक्षाओं को जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए"

वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि"सड़क के किनारे, पुल-फ्लाई ओवर ब्रीज के नीचे कड़ाके की ठंड में सो रहे गरीब भाइयों को निजी कोष से कंबल बांटे और उनसे वार्तालाप कर उनकी विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना"

तेजस्वी यादव ट्वीट

बिहार में कड़ाके की सर्दी:आपको बता दें कि बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी के समय पूरे प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब कोहरे का असर दिखने लगा है और प्रदेश के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग यदि सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

Last Updated : Dec 21, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details