पटनाःबिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा केसमधी के घर शराब मिलने का बयान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से दिया गया था. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष की ओर से मानहानि की धमकी दी गई थी. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार (Deputy CM Tejashwi Yadav on Vijay Sinha defamatory statement) किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विजय सिन्हा एक नहीं मानहानि का दस मुकदमा कर दें. उससे हम डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी मांगें माफी, नहीं तो..' : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'मेरे समधी के यहां से शराब नहीं मिली'
"सरकार वह आंकड़ा पेश कर रही है जो उनके भ्रष्ट पदाधिकारी उन्हें दे रहे हैं. मैंने खुली चुनौती दी है कि जांच का रिपोर्ट क्या आया है सदन के पटल पर रखे. लेकिन हमारी आवाज को दबाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. छवि धूमिल करने के लिए यह बात कही जा रही है. इसलिए अगर इनलोगों ने माफी नहीं मांगी तो मानहानि का केस होगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
क्या था तेजस्वी यादव का आरोपः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा था कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar) के बेटे के रिश्तेदार के घर से 1100 से अधिक शराब की बोतलों वाले 108 कार्टन जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा था कि जब मैं विधानसभा में था तो मुझे बताया गया कि विजय सिन्हा के बेटे के ससुर के घर से 1100 से अधिक बोतलों वाली 108 कार्टन शराब जब्त की गई है. मामले की जांच होनी चाहिए और अधिकारियों को सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर यह सच है तो बेहद गंभीर मामला है.