पटनाः बिहार में आरजेडी और जेडीयू के विलय को लेकर सियासत (Politics In Bihar) तेज है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने जो आरजेडी-जेडीयू विलय की बात कही है, उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने भी उनकी बातों को फालतू करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. सुशील मोदी ऐसे ही कुछ कुछ बोलते रहते हैं, उनकी बातों का हम जवाब नहीं देते हैं. सिर्फ राजनीति करने के लिए वे इस तरह की बात बोलते रहते हैं. डिप्टी सीएम ने इस दौरान मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र नहीं चाहता है कि बिहार का विकास हो.
ये भी पढ़ेंः'लिखकर दे देते हैं.. कहिए तो स्टांप पेपर पर लिख कर दे दें.. RJD में JDU का विलय निश्चित'- सुशील मोदी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी कभी बिहार के विकास के बारे में नहीं बोलते. सिर्फ राजनीति करने के लिए वे बेकार की बातें बोलते रहते हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 38 हेड क्वार्टर नगर निकाय के हैं और केंद्र सरकार उसमें खर्च करने के लिए 7 करोड़ 35 लाख रुपए दे रही है, जो बिल्कुल सही नहीं है. तेजस्वी ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो और यही कारण है कि केंद्र से जो सहायता राशि मिलनी चाहिए वह बिहार को नहीं मिल रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अगर मिलेगा तो टॉप 5 राज्यों में बिहार पहुंच जाएगा.
"सुशील मोदी ऐसे ही कुछ कुछ बोलते रहते हैं, उनकी बातों का हम जवाब नहीं देते हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार के बारे में वह कुछ नहीं बोल रहे हैं. बिहार का विकास कैसे होगा, बिहार कैसे आगे बढ़ेगा इन सब बातों पर उनका ध्यान नहीं है. सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने के लिए वह इस तरह की बात बोलते रहते हैं. केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास और यही कारण है कि केंद्र से जो सहायता राशि मिलनी चाहिए वह बिहार को नहीं मिल रही है"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोपः उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि केंद्रीय मंत्री जो बिहार के हैं, सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार के विकास के लिए केंद्रीय सहायता जो मिलनी चाहिए वह हमें नहीं मिल रहा है. बावजूद इसके बिहार में विकास का काम तेजी से हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी महागठबंधन सरकार के कई मंत्री ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था और अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुलकर केंद्र सरकार पर सहायता राशि को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.