पटना:सोमवार को राजधानी पटना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग( 7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन की बौछार की गई. इस दौरान हाथों में तिरंगा थामे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna ) ने डाकबंगला चौराहा पर बुरी तरह से डंडे से पीटा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (deputy cm tejashwi yadav) ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
तेजस्वी यादव ने दिए जांच के आदेश:तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार अभ्यर्थियों (lathi charge on teacher candidates in patna) से किया गया वह सही नहीं था. हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सदस्यीय जांच टीम बना दी है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया और पटना में हुए लाठीचार्ज को पूरी तरह से गलत बताया.
"जो हुआ वह गलत हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. मामले के संज्ञान में आने के बाद मैंने खुद डीएम से बात की है. मेरी लड़ाई रोजगार को लेकर ही थी. खुद सीएम नीतीश कुमार दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार की बात को कह चुके हैं. मामले को लेकर जांच कमेटी बन चुकी है. मैंने सबकुछ देखा है. जांच में जो भी आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. हम सारे अभ्यर्थियों से लगातार मुलाकात भी कर रहे हैं. अभ्यर्थी निश्चिंत रहें. दो साल भाजपा के लोगों ने खराब किए हैं."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
तेजस्वी ने अभ्यर्थियों से की संयम बरतने की अपील:उन्होंने कहा ( Tejashwi Yadav On Lathi Charge In Patna) कि एक दृश्य सामने आया जहां एडीएम लाठीचार्ज कर रहे हैं. हमने मामले को समझा और पूछा कि क्या कार्रवाई की जा रही है? डीएम ने कहा कि जांच कमेटी बना दी गई है. दोषी पाने पर एडीएम को सजा मिलेगी. हमारी लड़ाई रोजगार को लेकर रही है. महागठबंधन की सरकार ने 15 अगस्त को 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था. हमारी अभ्यर्थियों से अपील है कि आपकी सरकार है, जनता की सरकार है गरीबों की सरकार है, थोड़ा संयम बरतें. इस दिशा में हम काम करेंगे. हर चीज को संयोजित किया जा रहा है. सभी को रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं.