बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव- 'मेरी उम्र ज्यादा नहीं मैं नीतीश से सीख रहा हूं' - जल संसाधन विभाग

बिहार में नीतीश सरकार ने जल संसाधन विभाग के सफल 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि उम्र कम होने के बावजूद वो सीख रहे हैं. सीएम नीतीश से तजुर्बा ले रहे हैं. पढ़ें-

Deputy CM Tejashwi Yadav
Deputy CM Tejashwi Yadav

By

Published : Nov 14, 2022, 5:52 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के 1006 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण (Appointment Letter distribution in Bihar) किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी उम्र कम है लेकिन वो नीतीश जी से सीख रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान से हॉल में बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाईं. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश ने जो कमिटमेंट किया है उसके मुताबिक जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख पदों पर बहाली होगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- 'पार्टी और विचारधारा से उठकर करते हैं काम'

बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन: तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है. इस मामले में उनकी सरकार काफी संवेदनशील है. आज जल संसाधन विभाग तेजस्वी ने आगे कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि नीतीश कुमार के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला. उनके कामों का अनुसरण केंद्र सरकार भी करती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अपने बिहार दौरे पर थे तब उनसे उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी मांग की थी.

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ कार्यक्रमः नवनियुक्त कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में किया गया . समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने किया.

24 घंटे के अंदर पदस्थापनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हमने नियुक्ति पत्र के साथ पोस्टिंग करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि नवनियुक्त कर्मियों की राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की गयी है. पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर, 2022 को कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन विधि से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है. आज नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन विभिन्न कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details