पटना:राजधानी में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में देश भर से खेल विशेषज्ञ,ओलंपिन खिलाड़ी, शिक्षक और खेल प्रबंधक शामिल हुए. पिछले स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में विशेषज्ञों की सलाह से बिहार में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए एक रोड मैप बनाया गया था. इस मौके पर खेल नियुक्ति पोर्टल के साथ-साथ बिहार प्राधिकरण के नए टैग लाइन 'दिल से खेलो, मिल कर जीतो' का अनावरण डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब पंचायत स्तर तक खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है. इसके परिणाम स्वरुप आज देश के कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विभिन्न खेलों में बिहार के लड़के-लड़कियों ने पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है. यह राज्य के लिए बहुत ही खुशी और गर्व की बात है. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के खिलाड़ी भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ें:Patna News : आज से दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 का आगाज, ज्ञान भवन में जुटेंगे देश के धुरंधर खिलाड़ी