पटना:राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादवनेदेश और राज्यवासियों को ईद उल फितर एवं जुमे की विदाई की हार्दिक बधाई (Deputy CM Tejashwi Yadav gave Eid greetings) और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों को खुदा-ए-ताला ने इनाम के रूप मे दिया है. इस तपिश के मौसम में रोजेदारों ने पूरे एक माह रमजान का रोजा एवं इबादत कर खुदा की खुशनुदी हासिल करने का प्रयास किया है. उन सभी लोगों के लिए खुदा आपकी इबादत, रोजा, नमाज और गरीबों की खिदमत को कबूल करे. आप सभी लोगों के इबादत से वसीले से खुदा ए ताला की रहमतें आलम ए इंसानियत पर बरसे. इसके साथ ही इंसान के बीच प्रेम, सदभाव और भाईचारा के रिश्ते मजबूत हो सके. हर तरफ अमन, शांति और सद्भाव कायम रहे.
ये भी पढे़ं-Eid in Patna: ईद को लेकर शांति व्यवस्था की तैयारी पूरी, SSP ने दिये सभी थानाध्यक्षों को निर्देश