बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Eid ul Fitar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी ईद की बधाई, अलविदा जुमा की दी मुबारकबाद - Deputy CM Tejashwi Yadav gave Eid greetings

राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभी प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की बधाई दी. साथ ही आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, एवं उनके परिवार की ओर से विशेष कर मुस्लिम धर्मावलंवियों को भी मुबारकबाद दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों को खुदा ए ताला ने इनाम के रूप में दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Eid ul Fitar
Eid ul Fitar

By

Published : Apr 21, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:42 AM IST

पटना:राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादवनेदेश और राज्यवासियों को ईद उल फितर एवं जुमे की विदाई की हार्दिक बधाई (Deputy CM Tejashwi Yadav gave Eid greetings) और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों को खुदा-ए-ताला ने इनाम के रूप मे दिया है. इस तपिश के मौसम में रोजेदारों ने पूरे एक माह रमजान का रोजा एवं इबादत कर खुदा की खुशनुदी हासिल करने का प्रयास किया है. उन सभी लोगों के लिए खुदा आपकी इबादत, रोजा, नमाज और गरीबों की खिदमत को कबूल करे. आप सभी लोगों के इबादत से वसीले से खुदा ए ताला की रहमतें आलम ए इंसानियत पर बरसे. इसके साथ ही इंसान के बीच प्रेम, सदभाव और भाईचारा के रिश्ते मजबूत हो सके. हर तरफ अमन, शांति और सद्भाव कायम रहे.

ये भी पढे़ं-Eid in Patna: ईद को लेकर शांति व्यवस्था की तैयारी पूरी, SSP ने दिये सभी थानाध्यक्षों को निर्देश

ईद उल फित्तर की शुभकामनाएं: डिप्टी सीएम ने कहा कि नफरत का कारोबार करने वालों का हौसला पस्त हो. उनके नापाक इरादे नाकाम हो सके. इस खुशी के मौके पर अपने आस- पड़ोस के लोगों एवं गरीबों को भी इस खुशी में शामिल करें. इस त्योहार का मतलब ही है कि आपस सौहार्द और मिलजुलकर पूरी शांति से मनाएं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से सभी लोगों को ईद की मुबारक पेश किया है.

शुक्रवार या शनिवार को मनाई जाएगी ईद: बताया जाता है कि पूरे एक महीने का रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार आता है. वहीं इस बार शनिवार को ईद मनाई जाएगी. जिसे लेकर प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण और मेलजोल के साथ त्योहार मनाने की तैयारी की गई है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details