बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Car Rally: तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. कहा- 'पर्यटन के मामले में बिहार काफी समृद्ध' - पटना न्यूज

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 'बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर' का आयोजन किया गया है. जिसे उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:44 PM IST

तेजस्वी यादव ने दिखाई बिहार कार रैली को झंडी

पटनाःउपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादवने आज 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में शामिल 15 एसयूवी कार और 30 बाइक सवार बिहार के विभिन्न पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करेंगे. तीन दिनों की इस सफर में पहला पड़ाव बोधगया होगा, दूसरा पड़ाव राजगीर होगा और फिर राजगीर से सफर रोहतास जाकर 24 सितंबर को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ेंःBihar Tourism: सभ्यता द्वार से रवाना होने वाली थी कार रैली, अचानक एक कॉल आया और धरी की धरी रह गई तैयारी

22 से 24 सितंबर तक चलेगी कार रैलीः इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कि 22 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली इस बिहार कार रैली का सफर पटना- गया- राजगीर- रोहतास के बीच होगा. कार रैली में 15 एसयूवी रहेंगे. कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहेंगे.

इसके अलावा कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाली यह कार रैली बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट और इको सर्किट के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

"इस रैली से बिहार के विभिन्न पर्यटकीय स्थलों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगी. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह अधिकारियों के साथ मिलकर निरंतर काम कर रहे हैं. बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और इस पर काम किया जा रहा है"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

'पर्यटन के मामले में बिहार समृद्ध प्रदेश': उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बौद्ध सर्किट है जैन सर्किट है गुरु गोविंद सिंह का इतिहास है और बिहार में ही समुद्र मंथन का स्थान भी है. पर्यटन के मामले में बिहार काफी समृद्ध प्रदेश है और हाल ही में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिल मेकिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है, जिसमें 1000 से अधिक पार्टिसिपेंट आ चुके हैं.

उन्होंने बताया कि रैली की शुरुआत सभ्यता द्वार से होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है और वह अपने आवास से इस रैली को हरी झंडी दिखा रहे हैं.


ऐसा है कार रैली का पूरा कार्यक्रमः कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन कार रैली के पटना से बोधगया के कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद शाम में बोधगया में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बोधगया से सभी दशरथ मांझी द्वार के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां रील मेकिंग एक्टीविटी आयोजित की जाएगी.

इसके बाद सभी विश्व शांति स्तूप राजगीर के लिए रवाना होंगे. राजगीर से वापस रैली बोधगया आएगी. तीसरे दिन कार रैली बोधगया से रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात लिए रवाना होगी और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details