बिहार

bihar

ETV Bharat / state

World Blood Donor Day: डिप्टी सीएम तेजस्वी ने किया रक्तदान, बोले- 'यह महादान है' - Patna News

विश्व रक्तदाता दिवस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के रक्तदान किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए. बिहार में 290 बल्ड बैंक और डोनेशन सेंटर खोला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 5:27 PM IST

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाःबुधवार को पूरा विश्व रक्तदान दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में बिहार के पटना में ऊर्जा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बल्ड डोनेट किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. हर किसी को रक्तदान करना चाहिए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 145 लोगों ने रक्तदान किया है.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: '23 जून से पहले मेरे खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई', तमिलनाडु में ED की कार्रवाई पर तेजस्वी

290 ब्लड बैंक और ब्लड डोनेशन सेंटर खुलाः तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे सुधार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ब्लड बैंक बनाने का काम किया जा रहा है. अभी तक 290 ब्लड बैंक और ब्लड डोनेशन सेंटर बन चुका है. अब लोगों को इसका फायदा होने लगा है. उन्होंने कहा की अब बिहार में लोग बेझिझक रक्तदान करते हैं. सभी अस्पतालों में इसकी सुविधा भी उपलब्ध है.

रक्तदान करने की अपीलः जो साल में चार बार से ज्यादा ब्लड डोनेट किया, उनलोगों को सम्मानित भी किया गया है. विभाग रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए समय-समय पर सम्मानित करने का काम करेगा. कहा कि हम लोगों से अपील भी करेंगे कि अगर किसी को जरूरत हो तो रक्तदान करें. इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. रक्तदान को महादान समझकर लोगों को ये काम करना चाहिए.

"रक्तदान महादान है. हर लोगों को रक्तदान करना चाहिए. बिहार के सभी अस्पतालों में ब्लड बैंक खोला जा रहा है. अभी तक 190 ब्लड बैंक और बल्ड डोनेशन सेंटर खोला चा चुका है. धीरे धीरे लोगों को फायदा भी मिल रहा है. अब लोग बेझिझक रक्तदान कर रहे हैं."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details