उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने 3 दिनों से चल रहे अंबेडकर परिचर्चा में भाग लिया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है ताकि वो क्षेत्र में जाएं तो पार्टी के एजेंडा को बताएं. बाबा साहेब का संविधान कैसे खतरे में है ये लोगों के बीच जाकर बताएं, इसीलिए परिचर्चा हुई थी.
पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार में माफिया कर रहे नंगा नाच.. CM नीतीश धृतराष्ट्र बने हुए हैं'- नवल किशोर यादव
बोले तेजस्वी यादव- 'बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है': तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें जितने भी पार्टी के लोग हैं, उनका प्रशिक्षण हुआ है. तमाम प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे. ये विचारधारा सभी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है. जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर जो मुआवजे की घोषणा आपकी सरकार ने की है, बीजेपी उसका श्रेय ले रही है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी बोलती है. सबसे बड़का झूठा पार्टी है.
"बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है, ई बात हर बार सब मान ही लेता है. वो कुछ भी कहती है. बीजेपी सिर्फ झूठ ही बोलती है. बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. झूठ बोलने का मैन्युफैक्चरर, होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर है बीजेपी."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
क्रेडिट लेने में लगी बीजेपी: दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के बाद मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मुआवजे के ऐलान के साथ ही एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता बताने में लगे हैं कि उनके दबाव के कारण सीएम नीतीश को झुकना पड़ा है. नीतीश कुमार कभी भी मुआवजा देने के पक्ष में नहीं थे, इसको लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर थी. लंबी लड़ाई के बाद नीतीश सरकार को झुकना पड़ा है. इन बयानों पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जमकर कोसा और कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं सबसे बड़का झूठा पार्टी मतलब बीजेपी है.