बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: राजनीति ही नहीं सोशल मीडिया पर छाए हैं तेजस्वी-तेज प्रताप, किसी स्टार से कम नहीं है फॉलोअर्स - Patna News

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव राजनीति के अलावा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. दोनों भाई के लाखो फॉलोअर्स हैं. राजनीति के अलावा सोशल मीडिया भी है, जहां तेजस्वी यादव का धमाल है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 11:12 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव

पटनाःराजनीति में अपनी अनोखी शैली, अंदाज और कौशल का लोहा मनवा चुके उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के और भी अंदाज हैं. वह अंदाज है सोशल साइट्स की दुनिया. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाए हुए हैं. दरअसल, राजनीति के मैदान पर अपनी महारत को दिखा चुके तेजस्वी प्रसाद यादव सोशल साइट्स लगातार नजर आते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंःTej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

एक्टिव रहने वाले राजनेताःतेजस्वी प्रसाद यादव राजनीति के अलावा अपने हल्के-फुल्के क्षणों को भी सोशल साइट्स पर अपलोड करते हैं, जिसे बड़ी संख्या में उनके समर्थक और आम लोग भी पसंद करते हैं. इनका अंदाज ही कुछ ऐसा है कि उनके विरोधी भी उनकी राजनीतिक कौशल का लोहा मानते हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव युवा होने के साथ ही हमेशा एक्टिव रहने वाले राजनेता हैं.

तेजस्वी के काफी फैन्स हैंः दरअसल, अपने काम के कुछ लम्हों को तेजस्वी यादव रील्स (Tejashwi Yadav Reels) बना कर उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करते हैं, जिसे उनके फैन्स और समर्थक काफी पसंद करते हैं. यह नहीं तेसस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव तो इनसे भी माहिर हैं. तेज प्रताप याजव भी अलग-अलग अंदाम में सोशल मीडिया पर रील्स बनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कई किरदारः तेजस्वी प्रसाद यादव इंस्टाग्राम (tejashwi prasad yadav instagram) और फेसबुक पर अपनी जितने भी रील को शेयर किया है, उन सभी के व्यूज हजारों लाखों में हैं. तेजस्वी अपनी छोटी बेटी के साथ रिलैक्स मूड में एक पिता का स्नेह लुटाते हुए नजर आते हैं तो किसी वीडियो में तेजस्वी मशहूर गायक अभिजीत के साथ गीत गाते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं एक वीडियो में तेजस्वी जब हवाई जहाज से उतरते हैं बैकग्राउंड में फिल्मी गाना बज रहा है.

बिहार के नेताओं में आगेः एक वीडियो में तेजस्वी स्कूली छात्राओं के बीच में घिरे नजर आते हैं, जिसमें छात्राएं तेजस्वी के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. खास बात यह है कि तेजस्वी प्रसाद यादव की रील्स को उनकी पत्नी राजश्री शेयर करती हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर तेजस्वी के रील्स भी शेयर हैं. फॉलोवर की संख्या की बात करें तो तेजस्वी यादव इस मामले में बिहार के अन्य नेताओं से आगे हैं.

स्टार से कम नहीं है फॉलोअर्सः तेजस्वी यादव फेसबुक (Tejashwi Prasad Yadav Facebook) पर 25 लाख लोगों से जुड़े हैं. इंस्टाग्राम पर दो लाख अस्सी हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसी प्रकार ट्विटर पर उनको फॉलो करने वालों की संख्या 48 लाख के करीब है. जबकि अन्य दूसरे नेताओं की बात करें तो लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को ट्विटर पर सात लाख 74 हजार फॉलोवर हैं. तेजस्वी यादव के भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव को ट्विटर पर 1.6 मिलियन फॉलोवर है.

ईटीवी भारत GFX


क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्टः सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के एक्टिव रहने से कई फायदे हैं. इससे युवा उनसे जुड़ पाते हैं. सोशल मीडिया को लेकर साइब एक्सपर्ट अंकुर सिंह से खास बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने कई अहम बाते बताई. अंकुर कहते हैं कि आज के वक्त में युवा रिल्स बना रहे हैं. इस रील्स के लाखो व्यूज मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिविटी को दिखाकर लाइम लाइट में भी आना चाहते हैं. रिलीज में कई बार पर्सनल सूचनाएं प्वाइंट आउट हो जाती है, जो नहीं करना चाहिए. लोग फेमश होने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

अंकुर बताते हैं, डाटा एक्ट 2019 के तहत वीडियो को एडिट करके उसी ब्लीच करते हैं या मॉडिफाई कर देते हैं और रिल्स बना देते हैं तो वह पर्सनल सूचना के साथ खिलवाड़ होता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. व्यूज लेने के लिए लोग इस तरह की चीजें करते रहते हैं, इसमें सावधानी बरतनी चाहिए. रिल्स बनाए, लेकिन मनोरंजन के लिए, जिसे देखकर के लोगों का मनोरंजन हो और आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएं.

"लोग फेमश होने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. आज के वक्त में काफी युवा रिल्स बनाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिविटी को दिखाकर लाइम लाइट में आना चाहते हैं. लेकिन रील्स बनाने के चक्कर में पर्सनल सूचना के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. मनोरंजन के दृष्टि से रील्स बनाए तो लोग ज्यादा पसंद करेंगे."-अंकुर सिंह, साइब एक्सपर्ट

काफी लोकप्रिय हैं तेजस्वीः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने तेजस्वी यादव के पब्लिसिटी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सबको पता है कि तेजस्वी प्रसाद युवाओं के लिए क्या सोच रखते हैं. तेजस्वी प्रसाद जब से महागठबंधन के साथ आए तब से युवाओं की सोच महागठबंधन के प्रति दिख रही है. तेजस्वी प्रसाद की बात करें तो वे अपने काम के लिए लोकप्रिय हैं. बात रही सोशल मीडिया की तो आज के युवा उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. तेजस्वी प्रसाद की जो सोच है सोशल साइट्स पर भी दिखती है.

"तेजस्वी यादव अपने काम को लेकर लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी सोच दिखती है. आज के युवा उन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि वे काम के अलावे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details