पटना: देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi hoisted flag) ने अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत राष्ट्रीय जनता दल के कई अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2022.. राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों की दीं शुभकामनाएं
तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा: वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी तिरंगा फहराया और उसे सलामी दी. उन्होंने अपने सरकारी आवास वन पोलो रोड पर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे. तेजस्वी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, "आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आज़ादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."