पटना:राजधानी पटना में दो दिन पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने रात में कई रैन बसेरों में जाकर वहां के हालात का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात एक बार फिर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रैन बसेरों में पहुंच और वहां की व्यवस्था को देखा.
ये भी पढे़ं- नए DGP आरएस भट्टी ने की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात, देखें तस्वीरें
डिप्टी सीएम ने फिर किया रैन बसेरा का निरीक्षण: बता दें कि डिप्टी तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही राजधानी के कई रैन बसेरों में जाकर लोगों से मुलाकात की थी और फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया था. दो दिन पहले के अपने दौरे में तेजस्वी ने अधिकारियों को तमाम रैन बसेरे में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया था. इस दौरान कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
मछली मार्केट के लोगों से की मुलाकात: गौरतलब है कि बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरकार द्वारा इन रैन बसेरों में लोगों को रहने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है. साथ ही इसमें कई सुविधाएं भी दी गई है. ताकि यहां रहने वाले लोगों को परेशानी न हो. वहीं, रैन बसेरा का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम ने हड़ताली मोड़ के पास स्थित मछली मार्केट का निरीक्षण कर मछुआरा भाइयों-बहनों की समस्याओं को सुनकर उनका ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया.