पटना:नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन (Mahagathbandhan In Bihar) के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार किया गया. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद से ही सरकार विवादों में घिर गई है. खासकर आरजेडी कोटे के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने जीजा जी को विभागीय बैठक में शामिल कर लिया था. इन सबके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने आरजेडी के मंत्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं.
पढ़ें- बिहार के कानून मंत्री पर अपहरण का केस, जिस दिन सरेंडर करना था उसी दिन ली शपथ
तेजस्वी यादव की नसीहत: तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav Advice To RJD Ministers ) ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों को कहा है कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. साथ ही तेजस्वी ने कहा है कि गुलदस्ता आदान-प्रदान की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों को साफ साफ कहा है कि कोई भी उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव छूने नहीं दिया जाएगा. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को सभी बढ़ावा देंगे.
सोशल मीडिया पर प्रचार का निर्देश: साथ ही तेजस्वी ने सभी को कहा है कि जनता से सौम्य और शालीनता के साथ व्यवहार करें. सभी जाति धर्म और गरीबों की समस्याओं को सुनें और फौरन उसका निदान करने की पहल करें. सभी को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करना है. साथ ही तेजस्वी ने मंत्रियों को कहा है कि काम टालना नहीं है बल्कि जल्द से जल्द करना है. जल्द काम करने की कार्यशैली को बढ़ावा दें. मंत्रियों को तेजस्वी ने यह भी कहा है कि जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दें ताकि लोगों को भी सच्चाई का पता चल सके.