बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम तारकिशोर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे पूर्णिया, RTPCR लैब और ब्लड बैंक का किया उद्घाटन - Tarkishore Prasad inaugurates RTPCR lab

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को पूर्णियां पहुंचे. उन्होंने पूर्णिया सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब और ब्लड बैंक का फीटा काटकर उद्घाटन किया. साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्य प्रगति की समीक्षा की.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Mar 21, 2021, 9:50 PM IST

पूर्णिया: उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को पूर्णियां पहुंचे. जहां उन्होंने ने सदर अस्पताल में बनाए गए आरटीपीसीआर लैब और ब्लड बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें: नेताजी का पोस्टर बिगाड़ रहा शहर की सूरत, नगर प्रशासन को रैंकिंग में सुधार की सताने लगी चिंता

निर्माणाधीन कॉलेज के कार्य प्रगति का लिया जायजा
इस दौरान वे कई दूसरे विभागों के निरीक्षण पर भी पंहुचे. यहां मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में जारी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह, बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि मौजूद थे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले रविशंकर प्रसाद- आज फाइटर प्लेन उड़ा रहीं देश की बेटी

'पूर्णिया सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधा से लैस लेप्रोस्कोपी सर्जरी और ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया है. सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम तैयारी कर रही है'.-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

'बिहार में कोरोना का दूसरा फेज अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन दूसरे राज्यों में कारोना का दूसरा फेज आ चुका है. ऐसे में बिहार सरकार एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रही है'.-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
सरकार की ओर से कोरोना की जांच बढ़ाने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच करने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details