पटना:कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित हुई. बिहार के नगर विकास विभाग के लिए भी यह साल किसी बुरे सपने की तरह रहा. एक तरफ पटना साल 2019 में जलजमाव की समस्या से काफी परेशान रहा. वहीं, दूसरी तरफ पटना मेट्रो के उद्घाटन के बाद भी काम में तेजी नहीं आ पाई. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी बिहार की जबरदस्त किरकिरी हुई.
हालांकि बिहार के नए उपमुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि साल 2021 में सब बढ़िया होगा और अधूरे पड़े काम पूरे होंगे. बिहार के लोगों की सालों पुरानी मांग पटना में मेट्रो रेल का परिचालन है. लेकिन पटना मेट्रो प्रोजेक्ट उद्घाटन के कई महीनों बाद भी अब तक परवान नहीं चढ़ पाया है. इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अधिकारियों से पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की है और इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
जलजमाव पर काम बाकी
इसके बाद पटना समेत राज्य के अन्य शहरों में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस बारे में बिहार के तमाम प्रमंडलों में अलग-अलग बैठक उन्होंने की है. जिसमें अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि साल में 3 बार नालों की उड़ाही होगी. सफाई और स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. साथ ही नगर विकास मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से विभाग के काम प्रभावित हुए हैं. कई योजनाएं या तो शुरू नहीं हो पाई या शुरू होने के बाद उन पर काम तेजी से नहीं हो पाया. अब चुनाव भी खत्म हो चुके हैं और अब काम करने का वक्त है.