पटना:बिहार विधानसभा (Ruckus In Bihar Assembly on The Kashmir Files ) में विपक्षी सदस्यों की ओर से कश्मीर फाइल्स फिल्म की टिकट फाड़ने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad statement on the kashmir files) ने कहा कि विपक्षी सदस्यों (Tore tickets of The Kashmir Files in bihar assembly) को पहले फिल्म देखनी चाहिए थी उसके बाद प्रतिक्रिया देते. डिप्टी सीएम ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म पास है. कई बार स्क्रीनिंग के बाद यह पास होता है. फिल्म में कई चीजें हैं और इन सब को देखना चाहिए.
पढ़ें- बिहार के विधायक देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स', कांग्रेस की महिला विधायक बोलीं- हमें चाहिए 2 टिकट
डिप्टी सीएम की सीएम नीतीश से अपील:उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबको समानता का अधिकार है. कहीं भी लोग रह सकते हैं. लेकिन कश्मीर में वहां के मूल निवासी कश्मीरी पंडित के साथ जो कुछ हुआ वह दुखद है. उनके बारे में फिल्म में कई चीजें दर्शायी गई है. उसे देखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री से भी हम लोग आग्रह करेंगे कि फिल्म देखें. सभी मंत्री को भी फिल्म देखना चाहिए. सभी विधान मंडल सदस्यों के लिए टिकट की व्यवस्था की गई है. जिन सदस्यों का टिकट फट गया है उनके लिए वहां स्थान सुरक्षित रहेगा टिकट फाड़े हैं दिल नहीं फाड़े और फिल्म जरूर देखने आएं.
विपक्ष के कुछ सदस्यों ने गलतफहमी में टिकट फाड़े हैं. मैं अभी भी सदस्यों से आग्रह करूंगा कि फिल्म देखें. फिल्म समाज का दर्पण होता है. इससे हमें सीख लेनी चाहिए. हम तो मुख्यमंत्री से भी फिल्म देखने का आग्रह करेंगे. जिनकी टिकट फट गई है वो दिल को नहीं फाड़े और फिल्म देखने जरूर आएं. - तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार