पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम (Bihar MLC Election Result) आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर कई तरह की बातें सामने आ रही है. कई सीटों पर पार्टी के नेताओं द्वारा भितरघात करने का भी आरोप लगा है. नेताओं के इन आरोपों के बीच शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जहां भी पार्टी की हार हुई है. उसकी समीक्षा की जाएगी और अगली बार पार्टी वहां जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में थर्ड आकर भी उच्च सदन में टॉप पर JDU
पार्टी करेगी समीक्षा: उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एमएलसी चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की जहां भी हार हुई है. उस हार की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हर बार चुनाव के बाद अपने हार की समीक्षा करती है. इस बार जो एमएलसी का चुनाव हुआ है. उसके रिजल्ट के बाद भी हारे हुए सीटों को लेकर समीक्षा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी बड़े नेताओं के साथ बैठकर इस पर मंथन करेगी.
पार्टी में नहीं है कोई कलह: उप मुख्यमंत्री से जब यह सवाल किया गया कि क्या पार्टी के अंदरूनी कलह के कारण ही कई सीटों पर उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जिन कारणों से हार हुई है. उसकी समीक्षा जरूरी है. जिससे कि अगली बार जब इस तरह का चुनाव हो तो पार्टी और मजबूती से लड़ सके और जीत दर्ज करे.