पटना: सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से फोन करने का मामला अब गरमाने लगा है. विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित करने के लिए जिस प्रकार से फोन किया गया सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तो पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही है.
'लालू पहले भी कर चुके ऐसी हरकत'
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके बाद भी उन्होंने इस तरह की हरकत की है जो कि अशोभनीय है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं.