पटना:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी विभाग अपने-अपने रोडमैप पर काम कर रहा है. वहीं, नगर विकास विभाग में फिलहाल समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
बजट और रोड मैप को लेकर उपमुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सभी प्रमंडल की समीक्षा कर रहे हैं. उनका कहना है कि समीक्षा करने से ही नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकायों की जरूरत के अनुसार बजट तैयार करने में मदद मिलेगी.
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी प्रमुख दलों की समीक्षा बैठक में नगर निकायों की समस्या के बारे में जानकारी ले रहे हैं. अधिकारियों और नगर निकाय के लोगों के साथ बैठक से नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकायों की जरूरत के अनुसार बजट तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की समीक्षा के बाद ही विकास के रोड मैप पर काम हो सकेगा.
कुछ नगर निकाय का काम बेहतर
बता दें कि नगर विकास विभाग के बैठक में अब तक पूर्णिया और कोसी प्रमंडल की समीक्षा हो चुकी है. वहीं, आज तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा के बाद अन्य 6 मंडलों की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक बिहार के कुछ नगर निकाय बेहतर काम कर रहे हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और शहरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर की प्लानिंग भी हो रही है. इसके अलावा नगर निकायों के सभी पार्क के रख-रखाव और ऑटो स्टैंड आदि के लिए भूमि का चयन का काम भी प्रमुख है.