पटनाःबिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) ने विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम (Prabodhan Karyakram In Bihar) में कई मुद्दों पर चर्चा की. लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की. इस मौके पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे.
प्रबोधन कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुए प्रबोधन कार्यक्रम का असर बिहार के बजट सत्र में दिखेगा. सदन के अंदर सदस्यगण आने वाले दिनों में बेहतर ढंग से सदन की कार्यवाही में भाग लें. यही उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला LIVE
वहीं, विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि नीतिगत रूप से तो यह अच्छा प्रयास है. लेकिन इसका परिणाम बहुत अच्छा निकलेगा यह कहना मुश्किल है. सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार का कहना है कि प्रबोधन कार्यक्रम ऐसे तो फलदाई है, लेकिन इसका असर क्या होगा, वो देखने वाली बात है. सदन में जोरदार बहस की बात कही जाती है, लेकिन पिछले साल क्या हुआ ये सब ने देखा था. इसलिए इससे बहुत उम्मीद नहीं है.