बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष ट्रांसफर पोस्टिंग का काम तय नहीं करेगा, यह सरकार का काम है- तारकिशोर प्रसाद - deputy cm tarkishor prasad in patna

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया. तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुये कहा कि अगर सीएम ने कहा कि जल्द विस्तार होगा तो इसका मतलब है कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जायेगा.

tarkishor prasad on transfer posting
tarkishor prasad on transfer posting

By

Published : Jan 20, 2021, 5:58 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसादने कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है, आप लोग समझ सकते हैं कि बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

'विभाग अपने हिसाब से काम करेगा'
बिहार में आए दिन अवैध शराब बरामद किए जाते हैं. बिहार में शराबबंदी के बावजूद यहां शराब का धंधा किया जा रहा है. बता दें कि पटना के एसपी मध निषेध राकेश कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा था. लेकिन हैरत की बात यह थी कि पत्र लिखे जाने के बाद भी एसपी मध निषेध राकेश कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया गया. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरी जानकारी लेकर विभाग अपने हिसाब से काम करेगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 2020 में सड़क हादसों से कराह उठा गया, जिले में बनाए 8 ब्लैक स्पॉट

'तबादला करना विपक्ष का काम नहीं'
वहीं एसपी के ट्रांसफर के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है.विपक्ष का कहना है कि सरकार मध निषेध को संरक्षण दे रही है. इसलिए मध निषेध के एसपी का तबादला कर दिया जाता है. इस मामले पर भी उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तबादला करना विपक्ष का काम नहीं है. सरकार करती है और सरकार अपने स्तर से जांच करेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details