पटना:डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा (Smart City Project Review) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परियोजना का काम समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन शहरों का विकास का स्वरूप ऐसा होना चाहिए ताकि शहर में प्रवेश करते ही तमाम वातावरण एवं सुविधाएं स्मार्ट दिखे. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सिवरेज के विकास और अंडर ग्राउंड मुख्य स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना, सिकंदरपुर झील के सौन्दर्यीकरण, टाउन हॉल के जीर्णोद्धार, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सिकंदरपुर स्टेडियम को मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: इस स्मार्ट सिटी का एयरपोर्ट बना तबेला.. रनवे पर चर रहीं गाय-भैंसें.. लोग पूछ रहे कब उड़ेंगे जहाज?
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए मुजफ्फरपुर में छह जंक्शन के निर्माण पर काम चल रहा है. अखाड़ा घाट से धर्मशाला चौक तक की सड़कों को पुनर्विकसित किया जा रहा है. रेलवे जंक्शन से बैरिया चौक होते हुए लक्ष्मी चौक तक की सड़क को भी पुनर्विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिटी पार्क, जुब्बा साहनी पार्क, स्मार्ट मिनी बस और ई-रिक्शा स्टॉप शेड समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर पर काम चल रहा है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसी प्रकार, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत 14 विभिन्न योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. बाजार समिति के विकास के लिए फेज-1 और फेज-2 के अंतर्गत कार्य चल रहा है. नालंदा महिला कॉलेज के विकास, नालंदा हेल्थ क्लब फेज-2, टिकुलीपार तालाब और सुभाष पार्क तालाब को पुनर्विकसित करने, 9 प्राथमिक विद्यालयों के अपग्रेडेशन सहित अन्य कई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य चल रहा है.