पटनाः उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला (Deputy CM Tar Kishore Prasad Statement on RJD). उन्होंने कहा कि होली मिलन, दीपावली मिलन या इफ्तार पार्टी के साथ-साथ किसी के पारिवारिक समारोह में मुख्यमंत्री जाएं या और कोई नेता जाए, उसको लेकर जिस तरह की बात राजद के नेता कर रहे हैं, यह उनकी दुर्भाग्यपूर्ण सोच है. निश्चित तौर पर जिस तरह की बात राजद नेता फिलहाल करते नजर आ रहे हैं, वह सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- दावत-ए-इफ्तार के बहाने CM नीतीश की नई सियासत, NDA में भावी मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकसी तेज
बिहार में एनडीए एकजुटः उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. वर्ष 2005 से लेकर अगर कुछ कालखंड को छोड़ दिया जाए, तो लगातार बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है.