पटनाः एक्यूप्रेशर योगा के जरिए प्राकृतिक रूप से शरीर स्वस्थ होता है. योग एक्यूप्रेशर और शरीर स्वस्थ रखना के विषय पर पटना के आईएमए हॉल में तीन पुस्तक का विमोचन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
'लोगों को रोजाना योग अवश्य करना चाहिए'
योग पुस्तक का विवरण देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि पुस्तक में योग के विभिन्न आयाम प्राण मुद्रा का सचित्र वर्णन है. समाज को इसे प्रयोग में हमेशा लाना चाहिए और लोगों को रोजाना योग अवश्य करना चाहिए.