बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिना भेदभाव के सभी धर्मों के महोत्सव में बढ़-चढ़ कर सेवा करती है NDA सरकार' - बौद्ध महोत्सव

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गुरू गोविंद सिंह जी के 351वें प्रकाशोत्सव और बौद्ध महोत्सव के आयोजन में सहयोग कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया है. वहीं, छठ में सरकार की तरफ से किए गए इंतेजाम का डिप्टी सीएम ने प्रशंसा की.

सुशील मोदी

By

Published : Nov 4, 2019, 3:37 AM IST

पटनाःबिहार का महत्वपूर्ण लोक आस्था का पर्व छठ पूजा समाप्त हो गया. छठ समापन के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की तरफ से बेहतर इंतेजाम किए गए. हर विभाग ने अपने कार्य का निर्वहन किया. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार सभी धर्मों के उत्सव में बढ़-चढ़ कर सेवा करती है.

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व सकुशल सम्पन्न हुआ. इसके लिए जिन लाखों श्रद्धालुओं ने धैर्य से काम लिया, सामाजिक संगठनों ने आगे बढ़ कर सहयोग किया और पुलिस-प्रशासन के लोगों ने परिश्रमपूर्वक कर्तव्यपालन किया, वे सब धन्यवाद के पात्र है.

'सभी धर्मों के महोत्सव में सरकार की सहभागिता
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि पावर कारपोरेशन ने निर्बाध बिजली सुनिश्चित की, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाए जबकि एनडीआरएफ ने सुरक्षा का बेहतर इंतेजाम किया. वहीं, सुशील मोदी ने ट्वीट में अलग-अलग धर्मों के महोत्सवों के आयोजन के बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गुरू गोविंद सिंह जी के 351वें प्रकाशोत्सव और बौद्ध महोत्सव के आयोजन में सहयोग कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार सभी धर्मों के उत्सवों पर बिना भेदभाव के बढ़-चढ़ कर सेवा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details