पटना:नए साल में राजनीतिक गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल है. सत्ता पक्ष विपक्ष पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार प्रभारी के पद से मुक्ति की बात कही और ट्वीट भी किया था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बिहार प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया है.
"बिहार में तो जनता ने उन्हें नकार दिया है. जिस तरीके से वह बिहार में बाहर हुए हैं. बहुत जल्द वह देश से भी बाहर होंगे. जिन्हें काम करने का मन ही नहीं होगा. वह भला कैसे काम करेगा. अपना पल्ला झाड़ने के लिए तो लोग पद छोड़ेंगे ही. देश की जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस लोगों की सेवा नहीं बल्कि अपनी सेवा करती है"- रेणु देवी, उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर तंज
बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने पटना सचिवालय में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके अंदर सेवा भाव नहीं होती, वह कभी कार्य नहीं करते.
"बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. हम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और पूरे 5 साल जनता के लिए काम करेंगे. एनडीए की सरकार पूरे 5 साल तक बिहार में रहेगी और जनता का काम करेगी"- रेणु देवी, उप मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें:पटना: स्वास्थ्य विभाग ने लॉन्च किया 'संजीवन ऐप', कोरोना संक्रमण की मिलेगी सारी जानकारी
"एनडीए पूरी तरीके से एकजुट"
बिहार में जदयू के अंदर टूट होने की बात पर रेणु देवीने कहा कि कोई जदयू और बीजेपी नहीं है. बिहार में एनडीए है और एनडीए पूरी तरीके से एकजुट है, मजबूत है. इसमें किसी प्रकार की कहीं कोई टूट नहीं है. जनता ने जनादेश दिया है.