बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी के ससुराल पहुंचीं डिप्टी CM रेणु देवी, शिक्षा मंत्री पर सवाल का नहीं दिया जवाब

विपक्ष द्वारा बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने इसके लिए 15 साल पहले की सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर बिहार के लिए काम कर रहे हैं, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.

Renu devi
रेणु देवी

By

Published : Nov 19, 2020, 5:45 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:40 AM IST

हाजीपुर: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बुधवार को वैशाली जिले के लालगंज स्थित बेटी सोनी की ससुराल पहुंचीं. यहां रेणु देवी ने नीतीश सरकार के नए शिक्षा मंत्री के संबंध में किए गए सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगे देखते हैं, क्या होता है.

गौरतलब है कि मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष हमलावर है. मेवालाल जब कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति थे तब नियुक्ति घोटालों को लेकर चर्चा में आए थे. उनपर मामला भी चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

बेरोजगारी की बात करने वाले बताएं 15 साल पहले क्यों हुआ था पलायन
रेणु देवी ने रसलपुर हबीब में बीस वर्षीय युवती की हत्या मामले में कहा कि अधिकारी जांच में लगे हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं भी बताई.

"बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता है. बिहार को विकसित बनाने के लिए काम चल रहा है. आप राजद के शासन काल के 15 साल और एनडीए के 15 साल को देख लीजिए. 15 साल पहले क्या स्थिति थी? बीते 15 साल में लोग कहां से कहां गए हैं. आज विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि मैं इतना रोजगार दूंगा. 15 साल पहले सारे लोग यहां से पलायन कर गए. पलायन क्यों हुआ? इसका कारण तब की सरकार थी. बड़े-बड़े उद्योगपति यहां से चले गए. रंगदारी की मांग होती थी. भय का वातावरण था. आज भय का वातावरण नहीं है. लोग आ रहे हैं."- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री

बेटी के ससुर का हालचाल लेतीं रेणु देवी.

पटवाटोली में रेणु देवी का हुआ भव्य स्वागत
उपमुख्यमंत्री अपने घर बेतिया जाने के क्रम में बेटी सोनी और दामाद संजय कुमार से मिलने लालगंज के पटवाटोली आईं थी. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बिहारवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की.

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details