बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महंगाई कोई मुद्दा है ही नहीं, मीडिया में बने रहने के लिए विपक्ष कर रहा बयानबाजी'

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता महंगाई को लेकर 'छाती' पीट रहे थे. और अब जब बीजेपी की सरकार है और महंगाई पर विपक्ष सवाल उठा रहा तो बीजेपी नेता यह मानने को तैयार नहीं हैं कि महंगाई की वजह से जनता त्रस्त है.

By

Published : Feb 19, 2021, 10:01 PM IST

deputy
बीजेपी नेता

पटना:पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. विपक्ष महंगाई को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. और सत्ता में बैठी बीजेपी के दिग्गज नेता यह मानने तक को तैयार नहीं है कि महंगाई से लोग त्रस्त हैं. उलटे बीजेपी वाले नेता यह कह रहे हैं कि महंगाई कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहा है.

महंगाई को लेकर घेरा विपक्ष, बीजेपी ने दिया जवाब

बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही वृद्धि सहित महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. बजट सत्र को लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष के नेता ने कई मुद्दों पर सरकार का विरोध किया. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर रहा है.

'महंगाई कोई मुद्दा नहीं है . जब देश में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन नहीं होता और कच्चा तेल बाहर से आता है तो यहां पर कीमतों में इजाफा कैसे होगा. जो भी सामान बाहर से आता है. उनकी कीमत बढ़ती ही है, इसलिए महंगाई कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.'- रेणु देवी, उप मुख्यमंत्री

रेनू देवी, उप मुख्यमंत्री

'राज्य के विकास के लिए हमें विपक्ष का सहयोग चाहिए, लेकिन जिस तरह से विपक्ष खबरों में बने रहने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है. उस पर हमें कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है.'- तार किशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

तार किशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

'पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कांग्रेस की सरकार ने जो तय किया था कि उसी आधार पर चल रहे हैं. पिछले छह सालों में हमने एनर्जी के आप्शन खोज निकाले हैं. हमारी सरकार रेलवे के पूर्णत 2023 तक विद्युतीकरण पर जोर दे रही है.'- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने भारत में बिजली, बैटरी पर चलने वाली गाड़ी पर छूट देने का काम किया है ताकि लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग कम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details