पटना:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी विभाग अपने-अपने कार्यों में लग गए हैं. उप मुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री रेणु देवी उद्योग विभाग की एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई. पटना के सचिवालय स्थित उद्योग विभाग के सभागार में ये समीक्षा बैठक चल रही है.
बैठक में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित उद्योग विभाग के सभी आला अधिकारी और सभी कर्मचारी मौजूद हैं. वहीं, बैठक में मुख्य रूप से बिहार में उद्योग को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की जा रही है.
नए उद्योग लगाने और पुराने उद्योंगों को दुरुस्त करने पर चर्चा
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी खुद सभी अधिकारियों से बिहार में नए उद्योगों को लगाने और जो उद्योग फिलहाल लचर हालात में है उसे फिर से दुरुस्त करने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं.
उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक बिहार में नए उद्योग लगाना प्राथमिकता
बता दें कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पहले ही बताया था कि हमारी प्राथमिकता है कि बिहार में नए उद्योग लगाए जाएं. वहीं, जो उद्योग है वो सुचारु रुप से चलें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.