पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना में से एक नल जल योजना को लेकर विभाग और सरकार इन दिनों एक्शन में दिख रही है. योजना को लेकर उप मुख्यमंत्री सह पंचायती राज विभाग की मंत्री रेणु देवी ने ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि नल जल योजना को लेकर विभाग लगातार कार्य कर रही है.
नया टोल फ्री नंबर जारी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नया टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. नल जल योजना में अगर लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो लोग इस टोल फ्री 18603455555 नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. एक फोन कॉल पर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. तमाम विभाग के जितने भी अधिकारी और कर्मी हैं, सभी लोगों की सहायता के लिए कार्य कर रहे हैं.