पटनाःउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) आज मंगलवार को दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav Reached Patna From Delhi) पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी में भारी बेचैनी हो रही है और यही कारण है कि बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. पटना पहुंचने के बाद आज तेजस्वी यादवसबसे पहले कैबिनेट की मीटिंग में भाग ले रहे हैं, उसके बाद वो पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव फिर आज ही दिल्ली लौट जाएंगे. क्योंकि कल उन्हें सीबीआई कोर्ट में भी पेश होना है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा की रैली में बोले तेजस्वी-'यहां बैठा हर शख्स संविधान और देश को बेचने से बचाने आया'
बीजेपी पर तेजस्वी यादव का तंजःपटना एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में विपक्ष को एकजुट देखकर बीजेपी नेताओं में घबराहट बढ़ रही है, इसलिए वो लोग कुछ भी कह रहे हैं. वो अपना काम कर रहे हैं, हमें भी अपना काम करना है. सभी अपना-अपना काम कर रहा है. अब बिहार में उन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है. 40 में से एक सीट भी वो लोग जीत जाएं तो बड़ी बात है.