बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका, पक्षियों की रक्षा के लिए उठाएंगे जरूरी कदम: उपमुख्यमंत्री - कोरोना टीकाकरण बिहार

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमें बर्ड फ्लू की आशंका की जानकारी मिली है. पक्षियों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाएंगे. बिहार सरकार ने कोरोना टीकाकरण को एजेंडा की तरह लिया है. राज्य सरकार कोरोना टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है.

Deputy Chief Minister Tarakeswar Prasad
उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद

By

Published : Jan 5, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 12:01 AM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू की चपेट में देश के कई राज्य आ गए हैं. बिहार में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार इस खतरे से निपटने के लिए अलर्ट है.

इस संबंध में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमें बर्ड फ्लू की आशंका की जानकारी मिली है. सरकार इस मामले में अलर्ट है. इस संबंध में हम अपने विभाग के अधिकारियों से बात कर पक्षियों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाएंगे.

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का बयान.

कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार है सरकार
उपमुख्यमंत्री ने कोरोना के टीकाकरण की तैयारी के संबंध में कहा कि बिहार सरकार ने इसे एजेंडा की तरह लिया है. राज्य सरकार कोरोना टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मामले में केंद्र सरकार से भी पूरी मदद मिल रही है. बिहार के लोगों की जीवन की रक्षा के प्रति सरकार गंभीर है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details